AIMIM Ex-MLA Waris Pathan detained
Latest News मीरा भाईंदर

AIMIM नेता वारिस पठान को पुलिस ने मीरा रोड आने से रोका, हिरासत में लिया

मीरा रोड: आल इंडिया इत्तेहाद उल मुस्लेमीन (AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान को एमबीवीवी पुलिस ने दहिसर चेक नाका के पास उस समय हिरासत में लिया, जब वह मीरा रोड की ओर आ रहे थे। उन्हें कल ही नोटिस जारी कर सूचित किया गया था के वे नया नगर न आये, क्योंकि यहाँ लॉ एंड ऑर्डर डिस्टर्ब हो सकता है. फिर भी सोमवार को वारिस पठान अपने घर से निकल कर मीरा रोड आ रहे थे इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर रोका गया.

पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा, “मैं उन लोगों के खिलाफ ज्ञापन सौंपने के लिए पुलिस आयुक्त से मिलने जा रहा था जो नफरत भरे भाषण दे रहे हैं और सांप्रदायिक अशांति पैदा कर रहे हैं।”

ज्ञात हो मीरा रोड में पिछले महीने हुई हिंसा के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह का भी दौरा रद्द होने के बाद अब दहिसर चेक नाका पर पुलिस ने एआईएमआईएम नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान को हिरासत में ले लिया है। अपनी गिरफ्तारी पर वारिस ने कहा कि मैंने पुलिस को सूचित किया था कि मैं 19 फरवरी को मीरा रोड आऊंगा लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई और वे मुझे यहाँ आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

हिरासत में लिए जाने के बाद पठान को एआईएमआईएम (AIMIM) कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच पुलिसकर्मी उन्हें एक पुलिस वाहन तक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

धारा 149 के तहत नोटिस भेजा

दरअसल, वारिस पठान को नया नगर पुलिस स्टेशन ने CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा था. नया नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी वारिस पठान के वरली स्थित घर पहुंचे और उन्हें CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस दिया. वहीँ DCP जोन १ की तरफ से जारी १५३ और १५३(ब) के तहत नोटिस भी थमा दिया।

आपका शहर से फ़ोन पर बात करते हुए, वारिस पठान ने कहा की वह एक पार्टी के नेशनल प्रवक्ता हैं, पूर्व विधायक है और एक वकील भी हैं। इस तरह से १४९, १५३, और १५३ ब के तहत नोटिस के खिलाफ वो अदालत में जायेंगे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली की AIMIM के नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान मीरा रोड के नया नगर आने वाले हैं और वहां के नागरिकों से मिलेंगे.

क्या टी राजा को रोक पायेगी पुलिस

गौरतलब है कि तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर मीरा रोड आना चाहते थे, लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। उन्होंने अब 25 फरवरी को मीरा आने को कहा है। अब देखना ये है की जिस तरह वारिस पठान को पुलिस ने लॉ एंड आर्डर का हवाला देते हुए मीरा रोड में घुसने नहीं दिया तो क्या उसी तरह टी राजा सिंह को भी रोकती है या सरकार के प्रेशर में काम करती है। लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है जिसके मुखिया महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *