Latest News मीरा भाईंदर

शरद पवार की राष्ट्रवादी ने मिरा-भायंदर शहर में किया अनोखा आंदोलन

शौचालय की समस्या पर जताया रोष, किया लुंगी और संडो बनियान मे गणेश देवल नगर के लोगों के लिए अनोखा आंदोलन

भायंदर: मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम तारे पाटिल और कार्याध्यक्ष गुलाम नबी फारुकी के नेतृत्व में मिरा-भायंदर शहर के गणेश देवल नगर में शौचालय की गंभीर समस्या को लेकर एक अनोखा आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में वे लुंगी और संडो बनियान पहनकर पहुंचे थे। आंदोलनकारियों ने महानगर पालिका के प्रमुख द्वार पर सैकड़ों लोगों के साथ शौचालय की समस्या का समाधान चार दिन में करने की मांग की।

विक्रम तारे पाटिल ने धमकी देते हुए कहा, “यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई, तो हम पालिका के शौचालय में ताला बंद करेंगे और इसे गणेश देवल नगर की जनता के लिए इस्तेमाल करेंगे।”

गुलाम नबी फारुकी ने भी इस समस्या की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा, “गरीब जनता को तीन-चार घंटे शौचालय के लिए लाइन लगानी पड़ती है। महिलाएं, बुजुर्ग, और बच्चे इस तकलीफ को कैसे सहन कर रहे हैं, यह बहुत ही चिंता का विषय है।”

एक डेलिगेशन ने अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मानोरकर से मिलकर इस समस्या के समाधान पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। अनिकेत मानोरकर ने तत्काल टीम को बुलाकर मौके का मुआयना करने के लिए भेजा और आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा और उन्हें सूचित किया जाएगा।

इस मौके पर महिला जिल्हाध्यक्षा वनजारानी नायडू, युवती अध्यक्ष माधवी ताई गायकवाड, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल तय्यब खान, प्रवक्ता श्याम रावत, कामगार सेल अध्यक्ष बाबूराव भिल्लारे, प्रदेश प्रतिनिधि महादेव शिंदोलकर, सेवादल अध्यक्ष नितिन केणी, जिल्हा सरचिटणीस जुनैद खान, जिल्हा सरचिटणीस हेमलता गायकवाड, जिल्हा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सरोज, महबूब अंसारी जिल्हा उपाध्यक्ष, जुनैद शेख जिल्हा सरचिटणीस, नादिर सय्यद जिल्हा सरचिटणीस, लक्ष्मण पाटील, राजू गुप्ता प्रभाग अध्यक्ष, सचिव निरजपाल, सहसचिव सुनील गौतम, गीता, सबाना, मनी मेघालय, शहाजहान अब्दुल हमीद, राधा राजभर, नगिना सरोज, सीमा सिंह, नंदलाल प्रजापती, और दयाशंकर गौतम समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *