Latest News मीरा भाईंदर

गीता जैन की मुख्यमंत्री से मांग: पहला एलिवेटेड उड्डाण पुल छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर हो

मीरा रोड़: मीरा-भायंदर में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है, जिसमें मेट्रो और कई अन्य परियोजनाएँ प्रगति पर हैं। शहर की यातायात व्यवस्था पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए नागपुर की तर्ज पर मीरा-भायंदर में मेट्रो पुल के नीचे एलिवेटेड उड्डाण पुल बनाए जा रहे हैं। इनमें से एक उड्डान पूल का हाल ही में आनन-फानन में दोनों विधायकों गीता जैन और प्रताप सरनाईक द्वारा वाहनों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग पर खोल दिया गया है। ये उड्डान पुल पिलिजंन्ट पार्क से एस के स्टोन तक बनाया गया है.

इस पुल को धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का नाम देने की मांग करते हुए, विधायिका गीता जैन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, “धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज्य को बढ़ाया और उसकी रक्षा की। इस पुल का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए, जिससे मीरा-भायंदर का गौरव बढ़ेगा।”

विधायिका गीता जैन ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का नाम पुल को देकर, इस ऐतिहासिक शहर का सम्मान बढ़ाया जाए।

माँ धारावी देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 5.75 करोड़ रुपये मंजूर

मीरा-भायंदर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विधायिका गीता जैन ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की क्षेत्रीय पर्यटन विकास योजना के तहत माँ धारावी देवी मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 5.75 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस पर उन्होंने कहा, “माँ धारावी देवी के आशीर्वाद से यह कार्य शुरू हुआ है और जल्द ही मंदिर परिसर को और भी सुंदर और सुविधाजनक बनाया जाएगा।”

भवनों का होगा उद्घाटन

विधायिका गीता जैन ने आगे बताया कि श्री महावीर जैन भवन और श्री गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन के निर्माण का भूमिपूजन जल्द ही किया जाएगा। 4 सितंबर को श्री महावीर जैन भवन का उद्घाटन भायंदर पश्चिम में किया जाएगा, जबकि 17 सितंबर को मीरा रोड़ पूर्व में श्री गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन का भूमिपूजन संपन्न होगा।

इसके अलावा, विधायक ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन की जानकारी दी, जो 17 से 24 सितंबर तक मीरा-भायंदर में रामकथा सुनाएंगे।

विधायिका गीता जैन ने “मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना” के अंतर्गत 44,402 स्वीकृत आवेदनों के बारे में भी जानकारी दी और कहा, “मीरा-भायंदर के विकास के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। भ्रष्टाचार मिटाकर शहर का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है और आगे भी रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *