मीरा रोड: मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने सड़क पर खड़े लावारिस वाहन पर कार्रवाई की थी. ये गाड़ियां कई सालों से यातायात पुलिस के अलग अलग गोडाउन मे पड़ी हुई थी. गत बुधवार इन लावारिस वाहनों की नीलामी की गई।
MBVV पुलिस की काशिमीरा परिवहन विभाग ने दोपहिया, चारपहिया, ऑटो-रिक्शा जैसे 194 लावारिस हालत में मिले वाहनों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया बुधवार को आयोजित की गई थी।
कई लोग सड़क पर लावारिस वाहन पार्क कर देते हैं। ये वाहन यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं। इन लावारिस वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा खींचकर परिवहन शाखा के गोदाम में रखा जाता है। कई वाहन चालक इस वाहन को लेने नहीं आते। जगह की कमी के कारण इन गाड़ियों को नीलाम करना पड़ा. अतः परिवहन विभाग द्वारा लावारिस वाहनों की नीलामी हेतु सभी कानूनी पहलुओं की आवश्यकता को पूरा होने के बाद, इन वाहनों का मूल्यांकन क्षेत्रीय परिवहन विभाग (RTO) द्वारा किया गया था।
क्षेत्रीय परिवहन विभाग के एक अधिकारी द्वारा काशिमीरा परिवहन विभाग के वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया। तब गाड़ियों की कीमत 6,61,800 आंकी गई थी। इन लावारिस वाहनों की बुधवार को एमएसटीसी कंपनी ने नीलामी की।
इस नीलामी के दौरान इंडियन मोर्टस कंपनी के मालिक नदीम शेख, विला नगरी, सोनीपत, हरियाणा ने सबसे ऊंची बोली 17,49,999 रुपये लगायी थी. सबसे अधिक राशि की बोली लगाने वाले नदीम शेख की कंपनी से पूरी राशि प्राप्त होते ही ये वाहन उन्हें सौंप दिए जाएंगे, यातायात शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, देवीदास हंडोरे ने कहा।