मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस पर उनको तोहफा
मीरा रोड: केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए मीरा भाईंदर शहर के सभी नागरिकों को ओवला माजीवाड़ा के आमदार प्रताप सरनाईक ने मदद करने और योजनाओं के लिए आवेदनकर्ताओं की सहायता करने के लिए व्यापक प्रयास किए हैं। सरनाईक ने अपने मीरा रोड कार्यालय में एक ‘सेवा केंद्र’ की शुरुआत की है। शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के साथ इस सेवा केंद्र का शुभारंभ हो गया है।
शिवसेना ने विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन करके सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है। आमदार सरनाईक ने जनसंपर्क कार्यालय से भी लोगों को सहायता करने का कार्य किया है। लेकिन अब पूरे समय के लिए जन सेवा केंद्र को शुरू करके यहां से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजात लेकर उनकी रजिस्ट्रेशन करना और आवश्यक सहायता प्रदान करना जैसे काम किये जा रहे है। इसकी शुरुआत 9 फरवरी यानी की शिंदे के ६०वें जन्मदिन से हुई है।
आमदार प्रताप सरनाईक का जनसंपर्क कार्यालय, मंगल नगर, जीसीसी क्लब के पास, हटकेश में है। यहाँ पर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यह सेवा केंद्र कक्ष खुला रखा जाएगा। “विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए इस केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। यहां मुफ्त मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही, आयुष्यमान भारत कार्ड, आभा कार्ड भी बना सकता है। इसके साथ ही, विधवा महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं, विधवा महिलाओं के बच्चों के लिए शिक्षा सहायता, दिव्यांगों के लिए योजना, केंद्र सरकार की स्वयं रोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए नाम पंजीकृत करने और सहायता प्रदान करने के लिए यहां पूरा सहयोग मिलेगा। पीएम स्वनिधी, दिनदयाळ अंत्योदय योजना भी इस सेवा केंद्र के माध्यम से लाभान्वित की जा सकती हैं। ये सभी काम आमदार जनसंपर्क कार्यालय से मुफ्त में किए जाएंगे,” ऐसा प्रताप सरनाईक ने कहा।