मीरा रोड: मीरा भाईंदर महानगर पालिका के आयुक्त व प्रशासनिक शासन के तहत दूसरे बजट को पेश करने की तैयारी चालू है। इस विषय पर कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि और जिला प्रवक्ता प्रकाश नागने ने आयुक्त से अपील की है कि इस बार बजट में संपत्ति कर या जल प्रतिबंध में कोई नई कर या दर वृद्धि नहीं होनी चाहिए।
पिछले बजट का निरीक्षण: पिछले बजट में, तत्कालीन आयुक्त दिलीप ढोले ने 10% रोड टैक्स लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन इसके बावजूद सड़कों की स्थिति जस की तस है और उसमें कोई सुधार नहीं देखा गया है।
नागने की मांग: प्रकाश नागने ने कहा कि बजट में नई कर वृद्धि करना अनुचित है, जो आम लोगों पर और आर्थिक दबाव डालेगा। उन्होंने यह भी बताया कि करों में वृद्धि होने के बावजूद भी सेवाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं, जल शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद जल सप्लाई में कोई सुधार नहीं हो रहा है। कई क्षेत्र है वहां पानी की समस्या और उत्पन हो रही है।
आयुक्त से अनुरोध: नागने ने आयुक्त संजय काटकर से आगामी बजट में कोई नई कर या दर वृद्धि के बिना शहरवासियों को राहत देने का अनुरोध किया है। आयुक्त संजय श्रीपतराव काटकर का ये पहला आर्थिक बजट है। इससे पहले तत्कालीन आयुक्त दिलीप ढोले ने बजट पेश किया था।
बजट की अभी तक कोई डेट फिक्स्ड नहीं की गयी है पर सूत्रों की माने तो आर्थिक संकल्प १४ या १५ फरवरी को आयुक्त पेश कर सकते हैं।